सड़कों की टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो तो उसका कार्य समय से शुरू करें - धर्मेंद्र यादव
जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से करें- सांसद
आजमगढ़ 16 जुलाई-- सांसद लोकसभा सदर/अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में तथा सह अध्यक्ष सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएमजेएसवाई के अन्तर्गत बनने वाली सड़कों को निर्धारित समय के अन्दर गुणवत्तायुक्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो भी सड़क निर्माण कराया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि उसमें कहीं भी जल जमाव न हो एवं वह सड़क 05 वर्ष से पहले नही टूटनी चाहिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सड़कों के टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, उसका कार्य समय से प्रारम्भ करायें एवं टेन्डर के अनुसार समय से कार्य न पूर्ण करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करना सुनिश्चित करें। जन प्रतिनिधियों की मांग पर उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो सड़कें बेहद खराब/जर्जर स्थिति में उसकी मरम्मत/पुनर्निमाण के सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन प्रतिनिधियों को किसी तरह की गलत सूचना/गुमराह न करें। सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कराये गये विकास कार्याें के गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित करायी जाय। सांसद ने एक्सीयन पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस को निर्देश दिया कि जनपद में पीएमजेएसवाई से जुड़ी सड़कों का विस्तृत विवरण भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सक्षम स्तर से उसकी पैरवी की जा सके। उन्होने कहा कि शासन द्वारा सड़क निर्माण के सम्बन्ध में जो नई गाइड लाईन निर्धारित की गयी है, उससे सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत करायें। उन्होने कहा कि विभागीय स्तर से सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने से पूर्व जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को भी उसमें शामिल करते हुए शासन को प्रेषित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन डालने के लिए काटी गयी सड़कों का रोड रेस्टोरेशन गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सांसद ने एक्सीयन पब्डल्यूडी से जानकारी लिया कि सड़क निर्माण के सम्बन्ध में जो प्रस्ताव जन प्रतिनिधियों से मांगे गये थे, उसमें कितने सेंक्शन हुए एवं कितने रिजेक्ट हुए। उन्होने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि दुर्वासा ऋषि एवं दत्तात्रेय आश्रम तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत/पुनर्निमाण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। महराजगंज से बिलरियागंज तक जाने वाली सड़क निर्माण का टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरान्त भी कार्य प्रारम्भ न होने पर सांसद ने एक्सीयन प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करायें। उन्होने कहा कि जो सीसी रोड बनाये जाएं, उनके किनारे मिट्टी पटाई का कार्य अवश्य करायें। उन्होने मण्डी परिषद को निर्देश दिया कि आपसे संबंधित जो सड़क जर्जर/खराब हो गयी है, उसकी मरम्मत/पुनर्निमाण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने एक्सीयन विद्युत को निर्देश दिया कि नरौली से भंवरनाथ तक 4 लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु सड़क के किनारे से विद्युत पोल को हटाने की कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 100 शैय्यायुक्त अस्पतालों में एण्टी वेनम एवं रेबीज के इन्जेक्शन की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती स्वीकृत पद के अनुसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सालयों से संबंधित प्रापर डाटा उपलब्ध करायें। उन्होने एसीएमओ को निर्देश दिया कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में तत्काल सभी अनियमितताओं को दूर करें एवं सिटी स्कैन मशीन को तत्काल ठीक करायें, जिससे गरीबों/जरूरतमंदों की जांच हो सके। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आयुष्मान भारत योजना में इन्पैल्ड अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड लाभार्थियों का ईलाज मुफ्त में हो। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को ही पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि निर्धारित समय के अन्दर जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए दिये गये प्रस्तावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने एक्सीयन विद्युत को सख्त निर्देश दिया कि गलत विद्युत बिलिंग की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां पर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, वहां पर उसके स्थान पर मांग के अनुसार क्षमता वृद्धि का ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आबादी के ऊपर से गए 11000 केवीए के विद्युत तारों को हटाने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि बार-बार हो रही विद्युत कटौती की समस्या को तत्काल ठीक करायें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों/सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही करें। रेलवे की समीक्षा करते हुए सांसद ने रेलवे अधीक्षक से नई रेलगाड़ियों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लिया। उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से दिल्ली तक जाने वाली कैफियात ट्रेन का संचालन प्लेटफार्म नम्बर 01 से कराये जाने की कार्ययोजना बनायें। उन्होने यह भी कहा कि जो नई दो ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है, यह प्रयास करें कि वह ट्रेन प्रतिदिन चले। उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट/स्वचालित सीढ़ी लगवाना सुनिश्चित करें। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील सगड़ी के अन्तर्गत घाघरा नदी में आने वाली बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ चौकियां निर्धारित समय में बनाना सुनिश्चित करें एवं बाढ़ चौकियों पर ट्वायलेट, पानी टैंकर, खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य कैम्प आदि व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने एक्सीयन सिंचाई को निर्देश दिया कि नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे किसान अपने धान के फसल की सिंचाई कर सकें। उन्होने एआर कोआपरेटिव से जानकारी लिया कि सहकारी समितियों पर डीएपी, यूरिया उपलब्ध हैं, उसकी सूची उपलब्ध करायें। इसके साथ ही सांसद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/नगरीय), अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, टेलीकॉम, रेलवे, हाइवेज, वाटरवेज, माइन्स, मनरेगा, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना/मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, पीएमकेएसवाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पीएम स्वनिधि, डिजिटल भारत, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, पशुपालन आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद एवं जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिये गये सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा अधिकारियों से निर्धारित समय के अन्दर जन समस्याओं का निस्तारण कराते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी कर लें एवं जन प्रतिनिधियों को सही सूचना दें तथा जो भी विभागीय कार्ययोजना बनायें, उसमें क्षेत्र के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को भी शामिल करें। इसके साथ ही सांसद द्वारा संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। सांसद ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत समिति का गठन किया गया है। इस समिति का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक की कमी लाना है। उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चों के माध्यम से सड़क जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होने कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए साइनेज, स्पीड ब्रेकर एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, उसमें जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। उन्होने कहा कि हाइवे पर अवैध कट को बन्द करें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेन्स के वाहन न चलाये। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को नशा न करने, हेल्मेट पहनने, निर्धारित साइट से वाहन चलाने, सड़क नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक करें। बैठक में विधायक आलमबदी, अखिलेश यादव, डॉ0 संग्राम यादव, श्रीमती पूजा सरोज, डॉ0 एचएन सिंह पटेल, नफीस अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment