फर्जी जनसूचनाधिकारी और राजभवन का सेक्रेटरी बन कर जांच की धमकी दे करता था वसूली
आजमगढ़: पुलिस ने सूचना आयोग का फर्जी अधिकारी बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लाखों की ठगी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 02 मोबाइल फोन व 3200 रुपये नगद बरामद किया गया है। वादी मुकदमा मो0 आरिफ खाना निवासी ग्राम गोछा थाना मुबारकपुर प्रधानपति द्वारा तहरीर दिया गया कि उनके साथ राजभवन का फर्जी सेक्रेटरी हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बनकर एक व्यक्ति द्वारा 8,26,995/- रुपये का फ्राड कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2024 धारा 318(4),319(2), 317 बीएनएस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रामलखन यादव का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि इन्टरनेट से NIC के वेबसाइट से ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रधानों की सूची निकालकर सम्पर्क करता हूँ। जनसूचना अधिकारी व सचिवालय अधिकारी व राजभवन का फर्जी सेक्रेटरी हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बनकर उनको कॉल करता था तथा उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार व जांच आदि के आरोप लगाकर डरा धमकाकर उनसे अपने खाते तथा बताये गये जनसेवा केंद्र के खातों में पैसा मंगा लेता हूँ। वर्ष 2024 जून मे मैने इसी प्रकार फर्जी राजभवन का सेक्रेटरी बनकर आजमगढ़ के ग्राम गोछा के प्रधान आरिफ खान को फोन किया व बताया कि आपके गांव के कई लोगों द्वारा आपकी शिकायत की गयी है जिसकी जांच हो रही है। प्रधान द्वारा बताया गया कि आप आकर जांच कर लिजिए तो मैने बाद मे उसको बताया कि आप सही हो सकते हो लेकिन आपके निधि मे धनराशी कम है। आपके खाते मे कुल पैतालीस लाख, बयालीस लाख नब्बे हजार व पन्द्रह लाख चालीस हजार भेजे जा रहे है तथा मैने सरकारी टैक्स के नाम पर गुमराह कर फर्जी तरीके से उनसे अपने बैंक खाते में 8,26,995/- रुपये जमा करा लिए | इस तरह से कई प्रधानो के साथ मैंने फ्राड किया। अभियुक्त पंकज की गिरफ्तारी हेतु घर पर दबिश दिया गया जिसके उपरान्त यह विभिन्न राज्यों में जगह बदल-बदल कर रहने लगा था तथा पुलिस के डर से अपने मर जाने की सूचना फैलाई व मृतक अवस्था की फोटो खिंचवाकर गांव घर व जानने पहचानने वालो के साथ साथ पुलिस को भेजवाया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त अभियुक्त को रानी की सराय सेमरहा अण्डर पास के पास सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Blogger Comment
Facebook Comment