आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में तांत्रिक चंदू और उसकी पत्नी शबनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक महिला के पिता बलिराम यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 6 जुलाई की रात 8 बजे चंदू, उसकी पत्नी शबनम और दो अन्य अज्ञात सहयोगियों ने उनकी बेटी को तंत्र-मंत्र के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर तंत्र विद्या का हवाला देकर उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस ने चंदू, शबनम और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने अवती पहलवानपुर गांव से चंदू और शबनम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दो अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment