.

आजमगढ़: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए किया गया रूट डाइवर्जन


जाने, कैसे पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल तक और कैसे लौटेंगे

आजमगढ़: दिनांक 09 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण महाभियान 2025 के दृष्टिगत ग्राम-केरमा, ब्लाक-सठियांव स्थित यूपीडा की भूमि पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं जनसभा का कार्यक्रम पूर्वाह्न के समय प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम जनपद आजमगढ़ से जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-261 पर होना है। जिला प्रशासन न3 इस कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए मार्ग व्यवस्था इस प्रकार की है:-
आजमगढ़ से कार्यक्रम स्थल तक जाने का मार्ग :


सभी वाहन जनपद आजमगढ़ के मऊ रोड से सिधारी से सठियाँव होते हुए जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना पहुँचेंगे जहाँ से पूर्वी रेलवे क्रासिंग मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन से घूमकर चिरैवाकोट मार्ग पर ग्राम-सुरहुरपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-265 पर बने अण्डर पास को पार करते हुए दाहिने मुड़कर सर्विस रोड पर चलते हुए ग्राम-भुजही एवं अनुपार को पार करते हुए ग्राम-केरमा स्थित कार्यक्रम स्थल (किलोमीटर संख्या-261) पर पहुँचेंगे। इस दौरान हरैया मोड़ से ग्राम बस्ती होते हुए कार्यक्रम स्थल मार्ग पर आवागमन पूर्व रूप से बन्द रहेगा।
कार्यक्रम स्थल से आजमगढ़ वापसी का मार्ग :


ग्राम-केरमा स्थित कार्यक्रम स्थल पर बसों, छोटे वाहनों आदि के पार्किंग की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गयी है। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त सभी वाहन किलोमीटर संख्या-259 पर स्थित अण्डर पास को पार करते हुए ग्राम-वस्ती से हरैया की ओर चलेंगे जहाँ सठियांव स्थित रेलवे अण्डर ब्रिज को पार करके सटियाँव स्थित मऊ मार्ग पर आ जायेंगें। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से सर्विस रोड होते हुये चिरैयाकोट मोड़ ग्राम-सुरहुरपुर तक मार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment