.

आजमगढ़: बीजेपी नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर की हुई तोड़फोड़


बाल बाल बचे भाजपा नेता, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज


आजमगढ़: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब राजनीतिक लोगों को भी निशाना बनाया जाने लगा है। भाजपा नेता व किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह किशन पर गुरुवार की रात कुख्यात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि वह इस हमले में वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद शुक्रवार को श्रीकृष्ण सिंह ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। श्रीकृष्ण सिंह किशन पुत्र प्रभुनाथ सिंह मयंक, निवासी मोहल्ला रैदोपुर कालीचौरा, आजमगढ़ ने बताया कि वह दिनांक 24 जुलाई 2025 की रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ उकरौड़ा स्थित शिवबाबा ढाबा पर भोजन करने गए थे। रात्रि करीब 12:30 बजे जब वे भोजन के उपरांत अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से घर लौट रहे थे, तभी कुछ कुख्यात अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते हुए अपराधियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी धीमी करने पर उन्होंने पहले हवाई फायरिंग की और फिर पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। श्रीकृष्ण सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह जान बचाई और वहां से भाग निकले।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले में उकरौड़ा निवासी लव यादव शामिल है, जो अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया है। उसके साथ भीम, शाकिब और हेमंत भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह इन हमलावरों को जानते तक नहीं हैं।
पुलिस ने श्रीकृष्ण सिंह की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment