कोलकाता और दिल्ली के कलाकारों ने सजाया अलौकिक दरबार
भजनों और अरदास के साथ भक्तों ने अर्पित की आंसुओं की धारा
आजमगढ़: श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल, आजमगढ़ के तत्वाधान में रॉयल बैंकवेट बेलईसा में बाबा श्याम का द्वितीय झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियां तीन माह से चल रही थीं। कोलकाता से पधारे भजन प्रवाहक शुभम रूपम ने अपनी मधुर भजनों से समां बांधा, जबकि कोलकाता के अजीत माली ने खाटू जैसे अलौकिक दरबार का निर्माण किया। दिल्ली से आए कपिल जी ने बाबा श्याम, श्रीनाथजी, राधा रानी और लड्डू गोपाल का अद्भुत श्रृंगार किया, जिसे देख श्याम प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय भजन गायकों सुमित गोयल, रवि अग्रवाल और मानस गोयल द्वारा गणेश वंदना, बजरंगबली और माता रानी के आह्वान से हुई। शुभम रूपम के भजनों जैसे "सजने का है शौकीन कोई कसर न रह जाए" और "भक्तों ने झूला डाला झूले पर खाटू वाला" ने श्याम प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। भक्तों ने भजनों पर झूमते हुए और अरदास के दौरान आंसुओं की धारा अर्पित कर बाबा से अपने मन की बातें कीं। भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ, जिसे मंडल ने व्यवस्थित रूप से संपन्न किया। कार्यक्रम में मंडल के सदस्यों अतुल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल सहित कई श्याम प्रेमी और भाजपा के अखिलेश मिश्रा, जयनाथ सिंह व संघ के जिला प्रचारक रमाकांत जी उपस्थित रहे। मंडल ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment