.

आजमगढ़: भाजपा नेता पर शिक्षक ने खुद के अपहरण का लगाया आरोप


भाजपा नेता ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है, मेरी कोई भूमिका नहीं है

आजमगढ़: शहर के अराजीबाग़ के निराला नगर निवासी श्याम बिहारी पाठक ने बताया कि 23 जुलाई को शाम को साढ़े सात बजे वह ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के पास खड़े थे। तभी बिना नंबर की फार्चुनर गाड़ी से पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदन राम सोनकर निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी आए। इस दौरान गाड़ी में और लोाग भी थे। पीड़ित के अनुसार पंकज पिस्टल सटाकर उसको गाड़ी में खींचने लगे। अफरातफरी मचने पर वहां पर मौजूद लोग और पुलिस चौकी के दरोगा बचाने की कोाशिश की लेके उन लोगों को धक्का मार कर उसे उठा कर गाड़ी भगा ले गए। आरोप लगाया कि अपहरण के बाद निजामाबाद बाजार में आईसक्रीम फैक्ट्री में बंधक बना कर तीन घंटे मारपीट की गई और यू का मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद पीड़ित को वापस शहर में ला कर रात में घुमाते रहे। फिर हरबंशपुर मंदिर में एक कमरे में रखे और नशीला पदार्थ खिलाया और आधी रात के बाद ब्रह्मस्थान क्षेत्र में डॉ जावेद की क्लीनिक के सामने फेंक दिए। स्थानीय लोग उनका इलाज कराए। आज 25 जुलाई को वह सामान्य हो सके। इसके बाद एसपी डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। ब्रह्मस्थान जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके से किसी का अपहरण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि श्याम बिहारी पाठक तहबरपुर ब्लॉक अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। आरोप लगाया कि श्याम बिहारी पाठक ने अपने विद्यालय की एक महिला अध्यापक का कथित रूप से हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की कोशिश की । इसके अलावा वह अपने ही विद्यालय के कई पुरुष शिक्षकों के साथ महिला अध्यापकों को लेकर अश्लील बातें करते हैं। जिसका ऑडियो भी उनके पास है। इसी को लेकर उन्हें विद्यालय जाकर समझाया था लेकिन अपहरण की घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment