.

आजमगढ़ : रास्ते की मांग लेकर पहुंचे दिव्यांग दंपती की डीएम ने पूरी की आस


मनरेगा के अंतर्गत दिव्यांग के घर तक आने जाने वाले रास्ते पर लगाया जाएगा खड़ंजा

आजमगढ़ : अपने घर तक एक अदद मार्ग की मांग ले कर एक दिन पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग पति पत्नी की गुजारिश को डीएम रविन्द्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल निवारण के निर्देश जारी किए। शिकायतकर्ता अशोक कुमार (दिव्यांग) निवासी ग्राम कुंजी परगना चिरैयाकोट आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रार्थी का मकान गाटा संख्या 364 में है, परंतु प्रार्थी के घर तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। प्रार्थी को घर तक आने-जाने के लिए रास्ते का मिलना आवश्यक है। प्रार्थी ने बताया कि बारिश में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसने अवगत कराया कि प्रार्थी के ग्राम चकबंदी में चल रहा है। दंपती का हाल देख जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित चकबंदी अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी सठियांव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के घर तक जाने वाला चकमार्ग चकबंदी प्रक्रिया में प्रस्तावित है, आज इसकी पैमाइश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक कुमार का घर आबादी में था, लगभग 10 वर्ष पहले उसने अपना घर अपने खेत में बना लिया और तब से खेत में बनाये घर में रह रहे है और मेढ़ से आते जाते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर पैमाइश के बाद चकबंदी में 10 कड़ी का रास्ता दिया गया है, आज रास्ते का सीमांकन करा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रार्थी के घर से आने जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द मनरेगा के अंतर्गत खड़ंजा लगवाया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment