यह नेतृत्व, जिम्मेदारी और सेवा भावना की विधिवत शुरूआत-गौरव अग्रवाल, प्रबंधक
आजमगढ़: भद्रं नो अपि वातय मन:" की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जीडी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को छात्र नेतृत्व के सशक्तिकरण एवं नैतिक मूल्यों के विकास हेतु एक भव्य कार्यभार अभिषेक ग्रहण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से मंच को गौरवान्वित किया, साथ में मंच पर समारोह के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अतिथि कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने मंच की शोभा बढ़ाई। समारोह की मुख्य अतिथि स्वाति अग्रवाल को प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। समारोह का श्रीगणेश विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। समारोह के दौरान नव-निर्वाचित विद्यालय के हेड बॉय वीनस हाउस से शाश्वत यादव तथा यूरेनस हाउस से हेड गर्ल धन्वी सिंह को स्पोर्ट्स हेड आदर्श तिवारी एवं खुशी मौर्या, चारों सदन के हाउस कैप्टन क्रमश: विनायक सिंह, वैष्णवी पाण्डेय, अक्षत प्रताप सिंह, शिवि अग्रवाल, श्रेयांश राय,दिशा राय, अक्षदा श्री,अभ्युदय प्रताप सिंह, कल्चरल हेड बॉय मार्स हाउस से आदित्य राज सिंह,कल्चरल हेड गर्ल मार्स हाउस से मनस्वी सिंह, लिटरेरी हेड बॉय मार्स से श्रेजल कंडू तथा लिटरेरी हेड गर्ल नेप्चून हाउस से मन्नत सिंह को विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने औपचारिक रूप से बैज, गौरव पट्टिका एवं ध्वज प्रदान करके गौरवान्वित किया। छात्र नेताओं को निष्ठा, ईमानदारी, एवं समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । प्रत्येक सदन के सभी प्रीफेक्ट को सम्माननीय अतिथि विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री श्रीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कर्तव्य की शपथ दिलाते हुए बैज प्रदान किया। मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि "नेतृत्व केवल अधिकार नहीं बल्कि यह सेवा, उत्तरदायित्व और दूसरों को साथ लेकर चलने की कला है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन बड़े ही ईमानदारी और प्रेम से करेंगे। विद्यालय स्तर पर इस भावना का संचार अत्यंत सराहनीय है।" प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने छात्र परिषद को बधाई देते हुए कहा कि आज की कार्यभार अभिषेक ग्रहण समारोह हमारे संस्थान के लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नेतृत्व, जिम्मेदारी और सेवा भावना की विधिवत शुरूआत है। जिन प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया जा रहा है वे सिर्फ पदधारी नहीं, बल्कि प्रेरणा के वाहक हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह केवल एक भूमिका नहीं, बल्कि एक संकल्प है—ईमानदारी, समर्पण और नेतृत्व का। यह अवसर छात्रों को आत्मविकास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम प्रदान करता है। विद्यालय का ध्येय वाक्य 'भद्रं न: अपि वातय मन:' को आत्मसात करते हुए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हम हर छात्र के मन में सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता भर सकें। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने कहा कि कार्यभार ग्रहण समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक शिक्षण प्रक्रिया है जहाँ छात्र नेतृत्व करना, निर्णय लेना और जिम्मेदारी निभाना सीखते हैं। यह मंच उन्हें समाज के लिए तैयार करता है। मैं विद्यालय के प्रशासन, शिक्षकों और विशेष रूप से उन छात्रों को बधाई देता हूँ जो आज दायित्व की शपथ लेकर नए सफर की शुरूआत कर रहे हैं। प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि "विद्यालय का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि चरित्र निर्माण और नेतृत्व कौशल को विकसित करना भी है। आज का यह समारोह उसी उद्देश्य की सिद्धि की दिशा में एक सशक्त कदम है।" समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समारोह की प्रशंसापूर्ण शब्दों में वर्षा की।
Blogger Comment
Facebook Comment