.

आजमगढ़: इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया गया आपातकाल दिवस



मुख्य विकास अधिकारी ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया

आपातकाल पर लघु फिल्म और प्रदर्शनी लोगों को दिखाई गई

आजमगढ़: 25 जून- 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी। उक्त के क्रम में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की उपस्थिति में आपातकाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आपातकाल से संबंधित लघु फिल्म को देखा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। उन्होने कहा कि आपातकाल के समय लोकतंत्र सेनानियों ने बहुत सारी यातनाएं झेली हैं एवं लोकतंत्र को जीवित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, यह हमारे लिए अनुकरणीय हैं। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके बारे में जानने का यह सुनहरा मौका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लोकतंत्र सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 लोकतंत्र सेनानियों- प्रभुनाथ सिंह, पतिराम यादव, हरिश्चन्द्र राय, ओमप्रकाश राय, सुभाष चन्द, वशिष्ठ पाण्डेय, बालमुकुन्द जायसवाल, कपिलदेव, नागेन्द्र राय, सिंहासन यादव, चन्द्रविनोद सिंह, रामफेर कानू, भृगुनाथ, रामनयन सिंह, रविन्द्रनाथ राय को प्रतिकात्मक रूप से माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़ द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नरेन्द्र गंगवार, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव, लोकतंत्र सेनानी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment