10वीं में मिथिलेश यादव (98%) और 12वीं में अंकुर (95%) ने टॉप किया
आजमगढ़: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें जहानगंज क्षेत्र के एसकेडी विद्या मन्दिर का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिये सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर टापर छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे। कक्षा 10 में 135 छात्र/छात्रायें परीक्षा में भाग लिये थे जो कि सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 98 प्रतिशत अंक पाकर मिथिलेश यादव प्रथम रहे वहीं 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विपुल यादव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 95.5 अंकों के साथ आंचल वर्मा तीसरे स्थान पर रही। नीकिता यादव ने 92 तथा प्रांजल ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किया। कक्षा 12 में कुल 44 छात्र उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता हासिल किये। 95 प्रतिशत अंकों के साथ अंकुर प्रथम स्थान पर रहे वहीं 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आयुषी सिंह द्वितीय तथा 86 प्रतिशत अंकों के साथ अखिलेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। आलोक यादव ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किया। अपने संबोधन में विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा का मतलब कुछ नम्बरों का खेल नहीं होता है बल्कि सर्वांगीण विकास होता है। इसी उद्देश्य को रखते हुए विद्यालय में जो शिक्षा प्रदान की जाती है उससे छात्रों का व्यक्तित्व पूर्ण रूप से निखरकर आता है। विद्यालय विगत कई वर्षों से जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है। प्रधानाचार्या प्रीती यादव ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में शिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सुनील सिंह, श्रीकान्त सिंह, संजय पटेल, आनन्द, राजेश, कृष्णमुरारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment