12वीं में अन्नया सिंह (97%),10वीं में लक्ष्य गोयल (97.4%) रहे अव्वल
तीन विद्यार्थियों ने विषय में 100 अंक प्राप्त कर प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान
आजमगढ़: आज दिनांक 13 मई 2025 दिन मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में कुल 153 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। आर्यन जायसवाल एवं गरिमा पाण्डेय ने राजनीति विज्ञान में 100 अंक, अंकित कुमार यादव ने हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक में 100अंक प्राप्त कर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया। इतिहास में गरिमा चतुर्वेदी तथा सुयशी सिंह ने 99 अंक एवं एकाउंटेंसी में ओजस अग्रवाल ने 99 अंक, अर्थशास्त्र में अराध्या सिंह ने 99 अंक इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिसेस में विभा प्रजापति ने 99 अंक,रसायन विज्ञान में विभा प्रजापति ने 98अंक, अंग्रेजी में अनन्या सिंह ने 97अंक, जीवन विज्ञान में 97अंक, फिजिकल एजुकेशन में शौर्य सिंह तथा उज्ज्वल अग्रवाल ने 97अंक , गणित में उज्ज्वल अग्रवाल ने 97अंक, भौतिकी में विभा प्रजापति तथा प्रिया गुप्ता ने 95अंक, हिंदी में अराध्या सिंह तथा नितिन सिंह ने 95अंक प्राप्त कर सर्वोच्च अंक का कृतिमान स्थापित किया। विद्यालय की छात्रा अन्नया सिंह ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया । ओजस अग्रवाल 96.4% अंक तथा सुयशी सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।विभा प्रजापति ने 95.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा गरिमा चतुर्वेदी ने 95%अंक से पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार कक्षा 10 में कुल 147 विद्यार्थी पंजीकृत थे। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। लक्ष्य गोयल ने 97.4%अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान अर्जित किया तथा विद्यालय में प्रथम स्थान पर अपना कीर्तिमान स्थापित किया। रिचा गुप्ता ने 95.6% तथा मोहम्मद मेराज़ ने 95.4% अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। जाह्नवी यादव एवं मुग्धा राय ने 95%अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा वैभव सिंह ने 94.6% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान अर्जित किया। लक्ष्य गोयल, मोहम्मद मेराज,अमान ताहिर, अब्दुल रहमान ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 100अंक तथा जाह्नवी यादव ने विज्ञान में 100अंक प्राप्त कर सर्वोच्च अंक का कीर्तिमान दर्ज कराया। गणित तथा सामाजिक विज्ञान में लक्ष्य गोयल ने 98अंक, हिंदी में रिचा गुप्ता ने 98अंक,अंग्रेजी में मोहम्मद मेराज़ ने 98अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चों के बोर्ड परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण विधियों के साथ मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करके अच्छी तरह से सूचित और भावनात्मक रूप से मजबूत पीढ़ी तैयार की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम इस यात्रा को ऊंचे उत्साह के साथ जारी रखेंगे और युवा पीढ़ी के शिक्षार्थियों को समग्र सीखने का एक मंच प्रदान करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम से संपूर्ण विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त है।आजमगढ़ जनपद के गौरवशाली, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक,सामाजिक,शैक्षिक, धार्मिक एवम नैतिक अतीत के पुनरुत्थान हेतु यह विद्यालय शिक्षा जगत में धूमकेतु सावित होगा। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री श्रीश अग्रवाल ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। यह परिणाम कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीमवर्क का प्रतीक है।" प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने इसे शिक्षक व बच्चों के मेहनत का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके लिए मैं सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को बधाई देती हूं। हम अपने विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सदैव समर्पित और संकल्पित है।
Blogger Comment
Facebook Comment