.

आजमगढ़: शत प्रतिशत रहा सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल का सीबीएसई परीक्षाफल


10वीं में सादमान हबीब (96.8%) और 12वीं में अंशिका गुप्ता (95%) बने टॉपर

आजमगढ़: मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के हाइस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल समूह का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल आजमगढ़ के कक्षा-10 के छात्र सादमान हबीब (ब्याज ग्रुप) ने 96.8 प्रतिशत अंक एवं कु० श्रुति यादव (गर्ल्स ग्रुप) ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कक्षा 12 सी०बी०एस०ई० में कु० अंशिका गुप्ता ने कामर्स ग्रुप 95 प्रतिशत, एवं शिवांश साई कला वर्ग ने 94 प्रतिशत, कु० ज्योति मौर्या मैथ ग्रुप में 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से कु० कालिंदी राय व संजय कुमार गोड बायो ग्रुप में 93 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में टाप किया।
कक्षा-10 के छात्र सयुक्त रूप से कु० अर्पिता सिंह व शुभम यादव ने 95 प्रतिशत, सयुक्त रूप से अनुराग यादव व कु० अंशिका यादव ने 94 प्रतिशत, सयुक्त रूप से सहर्ष प्रजापति एवं कु० महक यादव ने 93 प्रतिशत एवं आयुष चौहान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के संस्थापक अयाज़ अहमद खाँ, प्रबन्धक नवाज अहमद खाँ एवं प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह, तरन्नुम खॉनम, डॉ आजाद अहमद खाँ एवं अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सी.पी.एस. परिवार के शुभ-चिंतकों को बधाई दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment