.

आजमगढ़: सनबीम स्कूल ने सीबीएसई में दिया शत प्रतिशत परिणाम





12वीं में तनिश गुप्ता (94.6%), 10वीं में मो० ताहा खान (97.4%) ने टॉप किया

विद्यालय के 15 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया

आजमगढ़: आज दिनांक 13 मई को सीबीएसई के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का रिजल्ट निकला सुबह से ही सभी छात्रों की नजर इंटरनेट मीडिया पर गड़ी हुई थी। जिसमे भाग लेने वाले लाखों छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।
इस क्रम में सराय जगरनाथ स्थित सनबीम स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की तनिश गुप्ता ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 94.6 के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस क्रम में 86 प्रतिशत प्राची गुप्ता ने द्वितीय सोना गुप्ता ने 86 द्वितीय आदित्य मिश्रा 84.2 के साथ तृतीय स्थान लिया। 10th वर्ग में विद्यालय के मो. ताहा खान ने 97.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान 95.6 के साथ आदित्य कुमार और शौर्य प्रताप ने प्राप्त किया है तृतीय स्थान पर प्रखर श्रीवास्तव 93.2 प्रतिशत के साथ रहे। इसी क्रम में विद्यालय के 15 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के निदेशक प्रशांत गुप्ता एवं शुभ्रा गुप्ता ने परिणाम निकलने के उपरांत बच्चों से मिलकर उन्हें मिठाई खिला कर ढेर सारी बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने भी मेधावी बच्चों को मिठाई खिला कर उन्हे बधाई दी और आगे उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment