.

आजमगढ़: सीबीएसई में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम


10वीं में हाजरा माजिद ने 99.4% पा कर रिकॉर्ड बनाया

12वीं में आयुषी यादव 95.6% प्रथम स्थान हासिल किया

आजमगढ़: कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10 वीं में हाजरा माजिद ने 99.4% लाकर पूरे आजमगढ़ ज़िले में टॉप कर विद्यालय का नाम रौशन किया वहीं दूसरी ओर आयुषी यादव ने कक्षा 12 वीं में 95.6% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम इस तरह रहा। कक्षा 12वीं के टॉपर्स में प्रथम (95.6%): आयुषी यादव (ह्यूमैनिटीज), द्वितीय (94%): सानिया (बायोलॉजी), फैसल तौफ़ीक (कॉमर्स), इशिता बर्नवाल (कॉमर्स), तृतीय स्थान पर (93.8%): स्नेहल यादव (बायोलॉजी) रहे। अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों में हाजरा बानो (93.6%, बायोलॉजी) , प्रज्ञा गौतम (92.6%, ह्यूमैनिटीज), मंताशा खालिद (92.6%, बायोलॉजी), अंशी सिंह (91.4%, ह्यूमैनिटीज), मोहम्मद राफे (91.2%, कॉमर्स), गौरव यादव (90.6%, मैथ्स) रहे। वहीं कक्षा 10वीं के टॉपर्स में प्रथम (99.4%): हाजरा माजिद, द्वितीय (96.2%): ज़ैनब साद, तृतीय स्थान पर (96%): मदीहा शेख, इंशा आज़म के साथ ही शेख आलिया बानो (94.8%) , जुबिया फलक (93.4%), आयशा नोमान (92.4%) , शेख मिसबाहुल हक़ (92.2%) , अजमतुल्लाह अंसारी (92%), अब्दुर्रहमान (91.6%), अदीबा यूसुफ़ ख़ान (91.2%), इमाद खान, मोइज़ जमाली, अली मोहम्मद (90.6%), अलका गौतम (90.4%) विनय सागर, ज़फ़र राशिद, रैयान अहमद (90.2%), आर्यन सिंह (90%) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है और कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम की उम्मीद करते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment