.

आजमगढ़: बुजुर्ग को घर से बुला कर ले गए थे दबंग,संदिग्ध हाल में हुई मौत


गन्ने की फसल में आग लगाने का लगाया था आरोप, बहू ने दर्ज कराया मुकदमा

आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा एक बुजुर्ग पर गन्ने की फसल जलाने का झूठा आरोप लगाकर धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में संदिग्ध हाल में बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पा देवी, पत्नी सुबाष, निवासी करमैनी, ने बिलरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 7 मई 2025 को गांव के कुछ लोगों ने उनके ससुर सेवक पुत्र छोटकुन पर गन्ने की फसल जलाने का झूठा आरोप लगाया। आरोपियों ने सेवक से 1.5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की और दोपहर करीब 12:30 बजे उन्हें अपने साथ ले गए। एक घंटे बाद सेवक को घर छोड़ा गया, लेकिन वे डरे-सहमे थे। सेवक ने बताया कि उन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की, और जातिसूचक व अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और धमकी दी कि यदि उन्होंने गन्ना जलाने की बात नहीं कबूली तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
शाम करीब 5 बजे उक्त आरोपी दोबारा आए और सेवक को एक फार्म पर ले गए। वहां जबरदस्ती धमकाते हुए जले हुए खेत की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया और गालियां दीं। इसी दौरान सेवक की मृत्यु हो गई। पुष्पा देवी ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment