.

आजमगढ़: वोट बैंक के लिए सपा ने दलितों व ठाकुरों को लड़ाने का प्रयास किया - राकेश कुमार रघुवंशी


राष्ट्रीय नायकों के खिलाफ अपशब्द बोला जाएगा तो आक्रोश होगा ही - प्रदेश अध्यक्ष, करणी सेना

आजमगढ़: जिले में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन नेहरू हॉल सभागार में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार रघुवंशी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह मौजूद रहे। राकेश कुमार रघुवंशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दलित वोट बैंक के लिए ठाकुरों और दलितों को लड़ाने का प्रयास किया। जिस तरीके से अपने दलित सांसद से महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा के खिलाफ अपशब्द बुलवाए गए वह साजिश का हिस्सा थी। लेकिन क्षत्रिय और दलित समाज में समन्वय स्थापित है। कहीं भी दलितों पर कोई अटैक नहीं हुआ है। जबरदस्ती अखिलेश यादव इसको अलग कोण देने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय नायकों के खिलाफ जो भी अपशब्द बोलेगा उसके खिलाफ आक्रोश तो होगा ही चाहे वह महाराणा प्रताप पर हो या राणा सांगा हों, डॉ बी आर अंबेडकर हों, अबुल कलाम आजाद हों या अन्य कोई भी हो। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और राणा सांगा केवल क्षत्रिय समाज के ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नायक हैं और इन नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment