मां की तेरहवीं के खर्च को लेकर हुआ था विवाद,घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद
आजमगढ़ : 30 अप्रैल की रात में पिता की हत्या करने का आरोपी पुत्र हिरासत में लिया गया। आरोपी के भाई संजय राजभर पुत्र रामलवट ग्राम सारैन थाना अहरौला ने तहरीर दिया था कि उसकी माँ माया देवी की आठ दिन पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई थी। जिसमे दूध-भात (शुद्धक) का खान पान था। मेरे पिता दरवाजे पर बैठे थे कि तेरहवी के खर्च आदि को लेकर वाद विवाद को लेकर मेरे बड़े भाई विजय राजभर पिता रामलवट राजभर को डण्डे से अचानक मारने लगा। हम और रामलगन राजभर बीच बचाव के लिए दौडे लेखी पिता जी को काफी चोटें आ चुकी थी। कही डाक्टर के पास ले जाने से पहले उनकी मौत हो गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना अहरौला पर धारा 105 BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। थानाध्यक्ष अनिल कमार सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजय राजभर पुत्र रामलवट राजभर उपरोक्त को केदारपुर पुलिया के पास से पकड लिया गया। अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रय़ुक्त डण्डा को मेहदवारा पुलिया के आगे झाडी से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment