.

आजमगढ़: अब शिखा मौर्या ने प्रज्ञा राय समेत 06 पर दर्ज कराया एफआईआर


सोशल मीडिया पर धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

दो दिन पहले महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष पर शिक्षिका प्रज्ञा राय ने दर्ज कराया था एफआईआर

आजमगढ़: परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापिका दो महिला शिक्षक नेत्रियों में सोशल मीडिया को लेकर हुई तकरार पुलिस थाना तक पहुंच चुकी है। एक पक्ष का आरोप था दूसरी महिला लगातार सरकार और जाति को निशाने पर लेती रही। वहीं दूसरे पक्ष की महिला का कहना है कि वह सामाजिक सौहार्द को लेकर पोस्ट करती रही। लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी गई । दो दिन पूर्व एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। अब मंगलवार को दूसरे पक्ष से मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष शिखा मौर्य प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई। पुलिस को दी गई तहरीर में शिखा मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक सौहार्दपूर्ण पोस्ट को कुछ लोगों ने गलत तरीके से परिभाषित कर वायरल कर दिया। इसके बाद उनके और उनके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शुरू हो गईं। शिखा ने लोगों से अनुरोध किया था कि अगर उनके विचारों से असहमति है तो वे उन्हें अनफ्रेंड करें, लेकिन इसके बावजूद टिप्पणियां जारी रहीं। मामला तब और गंभीर हो गया जब शिखा की बहन सपना मौर्य ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। तहरीर के अनुसार, प्रवीण सिंह, प्रिंस बरनवाल, गुडलक राय, सत्या पाण्डेय और अन्य ने सपना को सोशल मीडिया और इनबॉक्स में अभद्र और अश्लील गालियां दीं। इसके बाद शिवम झा नाम के एक व्यक्ति ने सपना के इनबॉक्स में गालियां देते हुए लिखा कि वह प्रज्ञा राय को गाली देने की बात क्यों कर रही हैं, जो उनकी मां हैं। शिखा ने आरोप लगाया कि शिवम झा ने 01 मई 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें, उनकी बहन और परिवार को गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर उनका एमएमएस लीक करने की बात कही। इसके बाद 02 मई से शिवम ने सपना की पोस्ट और रील्स पर अश्लील टिप्पणियां कीं, जो घोर मानसिक उत्पीड़न है । शिवम ने शिखा की मां, भाई, भाभी और बच्चों तक को निशाना बनाया। शिखा ने यह भी आरोप लगाया कि शिवम झा ने दावा किया कि वह प्रज्ञा राय (सहायक अध्यापिका, कन्या विद्यालय कोकिलपार, अजमतगढ़) का बेटा है और उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए उसे पुलिस का डर नहीं है। शिखा ने प्रज्ञा राय पर राजनीतिक विद्वेष के तहत उनकी छवि को सरकार विरोधी बनाने का आरोप लगाया। तहरीर में शिखा ने कहा कि इस घटना से उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने आत्महत्या जैसे विचारों का जिक्र करते हुए शिवम झा और प्रज्ञा राय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मानहानि, सामाजिक क्षति, मानसिक उत्पीड़न और एमएमएस लीक करने की धमकी जैसे अपराधों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर के साथ शिखा ने सोशल मीडिया पर दी गई गालियों के स्क्रीनशॉट और शिवम झा के फोन कॉल का कॉल हिस्ट्री भी संलग्न किया है। सिधारी थाना पुलिस ने मामले में शिखा मौर्या की तहरीर पर प्रज्ञा राय सहित प्रवीण सिंह, प्रिंस बर्नवाल, सत्यम पाण्डेय, शिवम झा, गुडलक राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment