.

आजमगढ़: ट्रैक्टर के पलटने से युवक की मौत ,अस्पताल से चालक हुआ फरार


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, पिता ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ दिया तहरीर

आजमगढ़ :फूलपुर कोतवाली के कनेरी पचकोइया के पास ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी । आनन फानन में लोग युवक सहित घायल ड्राइवर को अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज को दौरान अस्पताल से ही घायल ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया । मृतक के पिता ने ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है । फूलपुर पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतक विपुल पाण्डेय 18 वर्ष पुत्र अशोक पाण्डेय ग्राम कनेरी फूलपुर के रहने वाले हैं । इनके पिता अशोक पाण्डेय का कहना है कि ट्रैक्टर चालक अफसर पुत्र मुश्ताक ग्राम गंडी कोतवाली फूलपुर हमारे घर पर सोमवार को रात्रि 10 बजे आया ,और हमारे लड़के विपुल पाण्डेय को साथ ले कर चला गया । बाद में पता चला कि कनेरी पचकोइया के पास ट्रैक्टर पलट गया है । अगल बगल के लोग हमारे लड़के विपुल और ट्रैक्टर चालक अफसर को अस्पताल इलाज के लिए ले गए । जहां डॉक्टरों ने हमारे लड़के विपुल पाण्डेय मृत घोषित कर दिया । वही इलाज के दौरान ट्रैक्टर चालक अफसर फरार हो गया । मृतक विपुल के पिता अशोक पाण्डेय ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है । फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि लापवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने से हादसा हुआ है । मृतक के पिता के द्वारा मिली तहरीर के अनुसार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है । शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है और घटना की जांच पड़ताल जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment