आजमगढ़: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर के पास मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो दिया और बाइक ट्रक के पिछले चक्के में जा घुसी। इस हादसे में बाइक पर सवार 18 वर्षीय सलीम की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई, जबकि 38 वर्षीय आरफा के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बाइक चालक 45 वर्षीय हसीब गंभीर रूप से घायल हो गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के असाऊर गांव निवासी हसीब अपने छोटे भाई की पत्नी आरफा और उनके बेटे सलीम को लेकर बाइक से आजमगढ़ सलीम के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे। नामदारपुर के पास ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले चक्के में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल आरफा और हसीब को जिला चिकित्सालय भिजवाया।0सूचना मिलते ही कंधरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। हादसे की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment