.

आजमगढ़: भूमि विवाद में नमाज पढ़ने जा रहे व्यक्ति को मारी गोली,गंभीर रूप से घायल


जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, एक नामजद

घायल व्यक्ति पर पूर्व में भी हो चुका है घातक हमला

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा में सोमवार की सुबह फजर की नमाज पढ़ने जा रहे 55 वर्षीय सरफराज पुत्र हुसैन पर फायरिंग कर दी गई। आरोप है कि भूमि विवाद में उनके पटीदार अनीश पुत्र सगीर ने फायरिंग की। गोली सरफराज के कुल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस
सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2016 में भी मस्जिद में नमाज पढ़ते समय सरफराज पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह घायल हुए थे। बताया जाता है कि अनीश द्वारा बनाए गए एक मकान को सरफराज ने पूर्व में किसी अन्य को बेच दिया था, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।
गांव में चर्चा है कि सरफराज पर अब तक तीन बार जानलेवा हमला हो चुका है। जमीन बंटवारे का मसला अब तक अनसुलझा है, जिसके चलते दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment