राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और विधायक केतकी सिंह ने किया समर्थन
आजमगढ़: एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्बन्ध में हरिऔध कला भवन में महिला संगठनों द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीमा द्विवेदी राज्य सभा सांसद और विशिष्ट अतिथि के रूप में केतकी सिंह विधायक बलिया मौजूद रही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह और लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश है। हर पांच वर्ष बाद लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होता। आजादी के बाद 1967 तक हमारे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे और पांच वर्षों तक कोई चुनाव नहीं होने से चुनी हुई सरकार को पांच वर्ष विकास के काम करने का अवसर मिलता था। लेकिन 1967 के बाद सरकारों के समय से पूर्व गिरने और राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने से यह क्रम टूट गया और आज परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि प्रति वर्ष कोई न कोई चुनाव होता रहता हैं। जिसके कारण आचार संहिता लगने से विकास कार्य बाधित हो जाते हैं। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अलग-अलग होने से धन का व्यय भी ज्यादा होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प लिया था जिसके संबंध में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं । एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्बन्ध में देश भर में चर्चा चल रही है उसी क्रम में आज हम सभी महिला संगठनों द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में आज यहा एकत्रित हुए है। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एकसाथ होने से जनता के टैक्स का पैसा बचेगा जिससे जनहित के दूसरे विकास कार्यों लगाया जा सकेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बलिया विधायक केतकी सिंह ने कहा कि आज महिला संगठनों द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में हाजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं जिसका असर दिखने लगा है । महिलाओं के नाम से राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास , उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर शौचालय, आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम मोदी योगी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है । आज हम सब महिलाएं यहां उपस्थित होकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं यह दर्शाता है कि राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पुरूषों से कम नहीं है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल मंजू सरोज, पूर्व विधायक आजाद अनीमर्दन, वन्दना सिंह,हरिवंश मिश्रा पूनम सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, अनीता द्विवेदी ,बबिता जसरासरिया, विभा बर्नवाल ,अनीता सिंह और हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment