.

आजमगढ़: मंडलायुक्त ने दो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए दिया निर्देश



मण्डलायुक्त ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, संजरपुर में कम खरीद पर व्यक्त की नाराजगी

आजमगढ़ 21 अप्रैल-- मण्डलायुक्त विवेक ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपदों में चल रही गेहॅूं खरीद की स्थिति जायजा लेने हेतु सोमवार को जनपद आजमगढ़ के पवई लाडपुर-सरायमीर एवं संजरपुर स्थित गेहॅंू क्रय केन्द्रों का अकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो गेहूँ क्रय केन्द्र क्रियाशील पाये गये। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से अब तक की गई खरीद की जानकारी प्राप्त की, जिसमें पाया गया कि गेहूँ क्रय केन्द्र बी पैक्स संजरपुर में लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त कम खरीद की जा रही है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक, पीसीएफ तथा जिला प्रबन्धक, पीसीएफ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त विवेक के निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी पवई लाडपुर द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर अब तक 52 कृषकों से 205.45 एमटी गेहूँ खरीद की गयी है, जिसके सापेक्ष 184 एमटी गेहूँ का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो में किया जा चुका है। उक्त क्रय केन्द्र पर कृषक रामकिशोर यादव, ग्राम-फत्तनपुर के गेहूँ की तौल होते हुए पाया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित कृषकों से सीधे वार्ता की गयी, जिसमें कृषकों द्वारा बताया गया कि उन्हें केन्द्र पर गेहूँ विक्रय किये जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इसी प्रकार बी पैक्स संजरपुर के निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर 14 कृषकों से 79.30 एमटी गेहूँ खरीद की गयी है। मण्डलायुक्त ने इसे लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त कम पाते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, पीसीएफ तथा जिला प्रबन्धक, पीसीएफ व अन्य के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्हों केन्द्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। संजरपुर क्रय केन्द्र पर ग्राम मैनपारपुर, रानी की सराय निवासी कृषक मणिराम यादव के गेहूँ की तौल की जा रही थी।
मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गांवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क कर उनकी सुविधा को ध्यान रखते हुए नियमानुसार मोबाईल केन्द्र के माध्यम से भी गेहूॅं खरीद में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृषकों को निर्धारित समयावधि में उनकी उपज का भुगतान किया जाये तथा किसानों के समक्ष किसी समस्या नहीं आनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने के लिए छायादार स्थान आदि की व्यवस्था के साथ ही समय से क्रय केन्द्रों का खुलना, मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति आदि सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि केन्द्रों पर गेहूँ को सुरक्षित रखा जाय तथा समय से पीसीएफ को भेजा जाय।
निरीक्षण के समय अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संभागीय खाद्य नियन्त्रक राजीव मिश्रा, डिप्टी आरएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment