प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक व काउंसलर एवं उम्मीद फाउंडेशन की निदेशक उपस्थित रहीं
आजमगढ़ : सनबीम स्कूल आजमगढ़ द्वारा 19 अप्रैल को 2025 का प्रोत्साहन 2025 स्नेह आयोजित किया गया । इस अवसर पर सुश्री सलोनी प्रिया, प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक व काउंसलर एवं उम्मीद फाउंडेशन की निदेशक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अभिभावकों के लिए एक प्रभावशाली पेरेंटिंग सेशन लिया, जिसमें उन्होंने सकारात्मक पालन-पोषण, भावनात्मक जुड़ाव और संवाद के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विचार साझा किए। इसके बाद हुए छात्र संवाद सत्र में कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक व प्रेरणादायक सत्र हुआ। वक्ताओं ने विद्यार्थियों के सहज, संवेदनशील और व्यावहारिक दृष्टिकोण पर आत्ममंथन करने और अपने विचार खुलकर रखने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में 20 अप्रैल 2025 को उन्होंने शिक्षकों के साथ Adolescent Behavior Management विषय पर एक क्षमता निर्माण सत्र (Capacity Building Session) आयोजित किया। यह सत्र अत्यंत उपयोगी रहा, जिसमें शिक्षकों को किशोरों के व्यवहार को बेहतर समझने और उन्हें सहयोग देने की प्रभावी रणनीतियाँ प्रदान की गईं। विद्यालय के निदेशक प्रशांत गुप्ता, श्रीमती शुभ्रा गुप्ता एवं श्रीमती रमा शॉ का विशेष आभार व्यक्त किया गया जिनके मार्गदर्शन और सतत प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। स्कूल प्रशाशन ने सलोनी मैम का हार्दिक आभार व्यक्त किया । जिन्होंने अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों—तीनों के लिए गहन, प्रभावशाली और प्रेरक सत्रों का संचालन किया। प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि विषय विशेषज्ञों के विचार हम सभी को अधिक समझदारी, संवेदनशीलता और सहयोग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment