.

आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का बेटा बना आईएएस


बिना कोचिंग के ऑनलाइन अध्ययन कर सिविल सेवा में चयनित हुए सोहम

आजमगढ़ : जिले में तैनात एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के बेटे सोहम का सिविल सेवा में चयन हो गया है। यूपीएससी के रिजल्ट में सोहम को 235 वीं रैंक मिली है।
सोहम को सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा अपने दादा यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे छोटेलाल से और अपने पिता शैलेंद्र लाल से मिली थी। इसके साथ ही प्रदेश के एडीजी एसके भगत ने भी उनका मार्गदर्शन किया था। बातचीत करते हुए सिविल सेवा में 235 वीं रैंक हासिल करने वाले सोहम ने बताया कि मेरा सपना एमबीए करने का था।
यूपी कैडर में वर्तमान में एडीजी के पद पर कार्यरत एस के भगत सर के मार्गदर्शन ने सिविल सेवा की तरफ रुख मोड़ दिया। इसके बाद से सिविल सेवा की तैयारी में जुट गया।
2017 में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले सोहम ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया। इसी दौरान कोरोना का संक्रमण हो गया। पर घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। इससे पूर्व सोहम ने सिविल सेवा में तीन अटेम्प्ट दिए थे। चौथे अटेम्प्ट में सोहन को यह सफलता मिली है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बेटे ने घर में ही स्टडी करके सिविल सेवा की तैयारी की। बेटा घर में ही ऑनलाइन तैयारी करता था। वही बेटे की सफलता से माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment