.

आजमगढ़ : : रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की बेटी अनामिका पांडे ने यूपीएससी में हासिल की सफलता


सर्वोदय पब्लिक स्कूल से ली है अनामिका ने इंटर तक की शिक्षा , तीसरे प्रयास में हासिल की 579वीं रैंक

आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर की छात्रा रही अनामिका पांडेय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 579वीं रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
अनामिका के पिता ओमप्रकाश पांडेय पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। अंबेडकर नगर में एक हादसे में घायल होने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली। उनकी मां सीमा पांडेय गृहणी हैं। गाजीपुर के मूल निवासी ओमप्रकाश ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आजमगढ़ को चुना। अनामिका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, उनके एक छोटे भाई और एक छोटी बहन हैं।
अनामिका की प्रारंभिक शिक्षा हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 2016 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बिना किसी गैप के मथुरा की GLA प्राइवेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 2020 में बीटेक पूरा करने के बाद अनामिका ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
सितंबर 2021 में वह दिल्ली गईं और कोचिंग जॉइन की, हालांकि तैयारी के दौरान उनका आजमगढ़ आना-जाना लगा रहा। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स पास किया, लेकिन मेन्स में चयन नहीं हुआ। तीसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और अंततः फाइनल सिलेक्शन के साथ उन्होंने अपने सपने को साकार किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment