.

आजमगढ़: होमियोपैथी के विकास में डा. गुलाब चंद का योगदान अतुलनीयः एचएमआई





डा. एचएम सिंह को मिला डा. गुलाब चन्द बरनवाल मेमोरियल अवार्ड

पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर

आजमगढ़: वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक स्व. डा. गुलाब चन्द बरनवाल की दसवीं पुण्यतिथि पर गु़रुवार को एलवल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की निःशुल्क जांच और उपचार किया गया। लोगों ने डा. गुलाब बरनवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। होमियोपैथी के विकास में डा. बरनवाल के योगदान को अतुलनीय करार दिया। इस दौरान श्रीमती उषा बरनवाल एवं निधि बरनवाल ने डा. एचएम सिंह को डा. गुलाब चन्द बरनवाल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया।
शिविर का शुभारम्भ डा. मालती मिश्रा, केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डा. भक्तवत्सल, डा. विपिन यादव, डा. नित्यानन्द दुबे एवं सीताराम पांडेय, डा. देवेश दुबे ने डा. हैनिमन एवं डा. गुलाब चन्द बरनवाल के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
डा. मालती मिश्रा ने कहा कि डा. गुलाब चन्द बरनवाल का शिक्षण कार्य सराहनीय था। आपके पढ़ाये हुए छात्र आज भी आपको सम्मान के साथ याद करते है। आपकी अपने विषय में विषेषज्ञता अद्वितीय थी।
डा. भक्तवत्सल ने स्व० डा. गुलाब के बारे में बताया कि वर्ष 1991 से 1993 तक होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिशन ऑफ इंडिया के आप प्रान्तीय अध्यक्ष रहे। उन्होंने होमियोपैथी के प्रचार-प्रसार में अपना अतुलनीय योगदान दिया। डा. विपिन यादव ने कहा कि इस तरह के शिविर अनवरत लगते रहने चाहिए, जिससे मानवता की निरन्तर सेवा होती रहे। उक्त अवसर पर चेयरमैन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिशन ऑफ इंडिया वुमेन्स विंग उत्तर प्रदेश डा. नेहा दुबे ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य होमियोपैथी को जन-जन तक पहुचाना है। इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहेंगें। होमियोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त करती है।
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सीताराम पांडेय ने कहा कि डा. गुलाब चन्द बरनवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। आज वह हम सभी को बहुत याद आ रहे हैं। हम सब उनको शत-शत नमन करते हैं। शिविर में हमाई चिकित्सकों की टीम ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों समेत लगभग 850 मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया। जिसमें मुख्य रूप से चर्म रोग, लकवा, थयराईड, बावासीर, उदर रोग, नेत्र रोग, दंत रोग एवं वायरल फीवर के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। शिविर में चेचक की प्रतिरोधक दवा भी वितरित की गई।
इस अवसर पर डा. देवेश दुबे, डा. एसके राय, डा. अजय राय, डा. प्रमोद गुप्ता, डा. नवीन दुबे, डा. नीरज सिंह, डा. रणधीर सिंह, डा. चमन लाल, डा. अभिषेक राय, डा. गिरीश सिंह, डा. बी पाण्डेय, डा. राजकुमार राय, डा. राजीव पाण्डेय, डा. माला पाण्डेय, डा. एससी सैनी, डा. मनोज मिश्रा, मो. अफजल, डा. जेआर विश्वकर्मा, डा. सीजी मौर्या, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. बृजेश सिंह, डा. प्रभात, डा. वरुण, डा. अनुतोष वत्सल, डा. पूजा, डा. अलका, डा. ज्योति, डा. विनीता मिश्रा, डा. अमन, डा. अनिल पांडेय, डा. नीरज दुबे, डा. एचपी त्यागी, डा. सिद्धान्त, डा. तपस, डा. मिलन आदि ने अपनी सेवायें प्रदान की। शिविर में रेडियेंट, वीजल, मेडिसिन्थ, न्यूलाइफ, एडविन, बीटी फार्मा कम्पनियों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ने किया। अन्त में शिविर के आयोजक डा. देवेश दुबे एवं डा. नेहा दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment