एक ही स्टोर में सेल्स और सर्विस दोनो सुविधा मिलना सुखद है : नफीस अहमद,विधायक
ग्राहकों की संतुष्टि हमारा लक्ष्य,छात्रों व युवाओं का रखेंगे खास ख्याल : प्रवीण दीक्षित
आजमगढ़: विश्वस्तरीय कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर श्री अमोहा सैमसंग स्मार्ट कैफे का शुभारम्भ नगर के सिविल लाइन में कंपनी के आर.एस.एम. (उत्तर) अनूप शर्मा, गोरखपुर जोन के जेड.एस.एम. मनीष कुमार सिंह व विधायक नफीस अहमद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस एक्सक्लूसिव स्टोर पर जहां नवीनतम सैमसंग उत्पादों की बिक्री होगी वहीं यही पर सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, जो आजमगढ़ मंडल के लिए एक अद्वितीय स्टोर है। कम्पनी के उत्तरी जोन के आर.एस.एम. अनूप शर्मा ने बताया कि सैमसंग अपने हर ग्राहकों की खास ख्याल रखती आई है इसलिए लाखों की आबादी वाले आजमगढ़ मंडल वासियों के लिए कंपनी द्वारा सेल्स और सर्विस की व्यवस्था इसी एक्सक्लूसिव स्टोर में मुहैया कराई है। अब कंपनी की इस व्यवस्था का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर आजमगढ़ वासी अपने कीफायती समय का सद्पयोग कर सकेंगे। शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि नफीस अहमद ने कहाकि इस व्यस्तम लाइफ में सेल्स और सर्विस दोनों की सुविधाएं एक ही स्टोर में मिलना निश्चित ही ग्राहकों के सपने को साकार करने जैसा है। जिसका लाभ आजमगढ़ मंडल के लोगों को मिलेगा। ऐसा स्टोर पूरे प्रदेश में एकाध ही है, जिसके लिए प्रोपराइटर प्रवीण दीक्षित बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने महानगरों के तर्ज पर आजमगढ़ में यह सुविधा उपलब्ध कराया हैं, जो आजमगढ़ वासियों को हाईटेक बनाने का सार्थक प्रयास को दर्शाता है। गोरखपुर जोन के जेडएसएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सैमसंग कंपनी आज हर व्यक्ति की पहली पंसद हैं, कंपनी द्वारा अपने के नये-नये विश्वस्तरीय उत्पादों की खरीदारी करके ग्राहक अपने पंसदीदा मोबाइल की खरीदारी कर सकता है, इसके लिए यह स्टोर मील का पत्थर साबित होगा। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रोपराइटर प्रवीण दीक्षित ने कहा कि इस स्टोर में ग्राहक अपने पंसदीदा मोबाइल को टच और फील कर उसकी गुणवत्ता को परख सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी द्वारा जारी सभी स्कीमों के साथ साथ छात्राओं, युवाओं, वाणिज्य वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहाकि ग्राहकों की उत्कृष्ट सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को हम सदैव दोहराते रहेंगे। मंत्रोच्चारण आचार्य अजय पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अविनाश जालान, देवनाथ यादव, बलराज सिंह, विमल राय, राकेश सिंह, बृजेश नंदन पांडेय, विभू पांडेय, राजेश यादव सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment