आज़मगढ़: जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट वांछित चल रहे गैंग लीडर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 28 फरवरी को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय थाना कप्तानंगज के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-51/2025 धारा- 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 बनाम अभियुक्तगण सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी कस्बा कप्तानगंज, महेश सोनकर पुत्र मिलन सोनकर स्थायी पता घटवाबारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ हाल पता निवासी कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज और आदित्य यादव पुत्र रमेश यादव उर्फ राकेश निवासी- कादीपुर हरिकेश हसनपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ के खिलाफ पंजीकृत किया । पुलिस के अनुसार इन अभियुक्तों का संगठित आपराधिक गिरोह है जिसका गैंगलीडर सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद आज़मगढ़ है । इस गैंग के द्वारा हत्या, लूट आदि जैसे जघन्य अपराध अपराध कारित किया गया है । आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त- सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी कस्बा कप्तानगंज थाना- कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment