व्हाट्सएप कॉल पर बेटे को केस में फंसने से बचाने को लिए थे 5,95,000 ₹
आजमगढ़: साइबर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2024 धारा 419,420 IPC व 66 (D) IT एक्ट की विवेचना/जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद आजमगढ़ टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुकदमा वादी से फ्राड हुए 5,95,000/रु0 में से 200000/-(दो लाख रुपये) मुकदमा वादी के खाते में वापस कराया गया । शिकायतकर्ता/मुकदमा वादी द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना आजमगढ़ टीम का आभार व्यक्त किया । थाना अतरौलिया निवासी आवेदक के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप काल करके बेटे को रेप केस में फंसने से बचाने के लिए कुल 595000/ खाते में जमा करा ले जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । रूपये वापसी कराने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव थाना साइबर क्राइम आजमगढ़ (विवेचक) और आरक्षी सभाजीत मौर्य थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ (टेक्नीकल सहयोगी) थे।
Blogger Comment
Facebook Comment