जन सुनवाई में कुल 74 मामले आये जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ
आजमगढ़ 01 मार्च-- मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आज तहसील मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान कुल 74 मामले आये। जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 68 मामलों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 13 एवं अन्य के 22 मामले शामिल हैं। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसका निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मऊ, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, तहसीलदार मु0बाद, सीओ मु0बाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment