मंडल के तीनों जिलों के एक-एक केंद्र पर हुई परीक्षा
आजमगढ़: अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन में सत्र- 2025-26 में कक्षा-छह एवं कक्षा-नौ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा- 2025 मंडल के तीनों जिलों के एक-एक परीक्षा केंद्र पर हुई। डीएम नवनीत सिंह चहल ने जिले में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। तीनों जिलों के परीक्षा केंद्रों पर कक्षा छह के लिए कुल 706 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 668 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 38 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा नौ के लिए कुल 465 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 422 आभ्यर्थी उपस्थित रहे और 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। तीनों जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। सत्र-2025-26 में कक्षा-छह में कुल 140 (छात्र-70 व छात्रा- 70), कक्षा- नौ में कुल 140 (छात्र -70 व छात्रा-70) का नामांकन अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन में किया जाना प्रस्तावित है।
Blogger Comment
Facebook Comment