आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर ट्रक से तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है। सुरौली मोहल्ला बॉर्डर के पास ट्रक से लाद कर प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की जा रही थी। पुलिस को लगातार इस मामले की सूचना मिल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस में जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की पहचान सुनील यादव के रूप में हुई है। पुलिस के हाथ ना तो ड्राइवर लगा है और ना ही मालिक। वहीं इन 24 पशुओं में से सात की मौत हो चुकी थी। इन सभी पशुओं को हरैया विकासखंड के पीहर गौशाला में रखवा दिया गया। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस बारे में एसपी हेमराज ने बताया कि हर बार ड्राइवर के साथ ही गाड़ी के मालिक की भी तलाश की जा रही है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment