.

आजमगढ़: अवैध असलहों व कारतूस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार


बरदह थाना पुलिस को मिली कामयाबी,नाजायज असलहे खरीदने व बेचने का काम करते थे

आजमगढ़: दिनांक 18.03.2025 को बरदह थाने के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार मय हमराह द्वारा चौकी ठेकमा से प्रस्थान कर तलाश वाछिंत/वारन्टी में ठेकमा बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लड़कों का गिरोह है जो नाजायज असलहा खरीद कर बेचते है तथा लेकर चलते है, वह आज बौवापार मेन सड़क तिराहे पर इकठ्ठा होने वाले है और वही से ग्राहको से सम्पर्क कर नाजायज असलहे को बेचने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर थाने से दूसरी टीम उ0नि0 उमेश चन्द यादव से सम्पर्क कर ठेकमा बाजार पहुचने को बताया कुछ समय बाद उ0नि0 उमेश चन्द यादव मय हमराह का0 विद्याकान्त , का0 ललित सरोज , का0 त्रिलोक नाथ पाण्डेय , का0 सन्दीप यादव अपने अपने मोटर साइकल से ठेकमा बाजार आये, सभी पुलिस बल मुखबिर खास को साथ लेकर अपने-अपने उपलब्ध मोटरसाइकिलों से बौवापार की तरफ चल दिये , बौवापार तिराहे से पहले मोटर साइकिलो को रोककर खड़ा किया गया । मुखबिर खास तिराहे पर खडे लडको की तरफ इशारा कर हट बढ गया कि पुलिस बल सिखलाये गये तरिको से अपने आप को छिपते-छिपाते हुए , तिराहे के चारो तरफ से घेरा करते हुए उन खडे लडको के पास एकाएक पहुचे कि पुलिस वालो को देख भागना चाहे कि मौजूद पुलिस बल की मदद से पांच लडको को मौके पर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो क्रमशः पहले लडके ने अपना नाम रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया , जिसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर जिसे सुरक्षा पूर्वक खोल कर देखा गया तो रिवाल्वर के सिलेण्डर में एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर पाया गया । दूसरे ने अपना नाम अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह , जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर , जिला आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर खुसा बरामद हुआ चौथे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पाचवे ने अपना नाम अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व पहने हुए पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर पकडे गये व्यक्तियो से असलहा रखने के सम्बन्ध में वैध पत्र मागा गया तो दिखाने से असफल रहे और अपनी गलती की माफी मांगने लगे । पकडे गये व्यक्तियो मे से अभि0गण 1. रवि 2. अर्पित राय उर्फ समर्थ राय 3. हिमांशु कन्नौजिया 4. करन बिन्द को उनके कृत्य धारा 9/25 आर्म्स एक्ट तथा 5. अशोक बिन्द को उसके कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए बौवापार तिराहे से समय करीब 00.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment