.

आजमगढ़: कातिलाना हमले के दोषी को 06 वर्ष का सश्रम कारावास


कोर्ट ने 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया,आधी राशि पीड़ित को देने का भी आदेश

आजमगढ़: कातिलाना हमले के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को छह वर्ष के सश्रम कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अदालत ने जुर्माने की आधी राशि घायल को दिए जाने का भी आदेश दिया। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 संतोष कुमार यादव ने गुरुवार को सुनाया। अभियोजन की कहानी के अनुसार वादी मुकदमा मोहम्मद शमीम अहमद निवासी लंगड़पुर थाना मुबारकपुर का भाई मोहम्मद नसीम 31 जनवरी 2019 को दिन में एक बजे दवा ले कर शहर से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में रास्ते में भंवरनाथ से एक किलोमीटर आगे बाईपास पर विमती गांव के पास चुनावी रंजिश को लेकर मोहम्मद अकबर निवासी दाऊदपुर थाना जीयनपुर तथा एक अन्य ने मोहम्मद नसीम को गोली मार दी। मरणासन्न स्थिति में मो० नसीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज कराया गया। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता आनंद सिंह ने कुल पांच गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी मोहम्मद अकबर को छह वर्ष के सश्रम कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment