नोडल अधिकारी के साथ पूरी प्रक्रिया में डीएम और एसपी उपस्थित रहे
आजमगढ़: नोडल अधिकारी व सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जीएस नवीन कुमार, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र में ई-लॉटरी के माध्यम से देसी मदिरा, मॉडल शॉप, शराब-बियर की कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों की चयन प्रक्रिया पूरी की गई। ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत सबसे पहले आवेदनकर्ताओं के समक्ष आवेदनों का तीन-तीन बार सिमुलेशन किया गया, उसके बाद रैंडमाइजेशन करते हुए दुकानों के चयन की कार्रवाई की गई। देसी मदिरा की 303 दुकानों के लिए 2317 आवेदनकर्ताओं द्वारा 4111 आवेदन, मॉडल शॉप की 2 दुकानों के लिए 37 आवेदनकर्ताओं द्वारा 38 आवेदन, 165 कंपोजिट दुकानों के लिए 2211 आवेदनकर्ताओं द्वारा 3774 आवेदन एवं भांग की 10 दुकानों के लिए 14 आवेदनकर्ताओं द्वारा 17 आवेदन किए गए थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता, सीओ सिटी, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment