.

आजमगढ़ में भी शुरू हुई कायनेटिक ग्रीन ई वाहन की डीलरशिप





श्री सिद्धि विनायक मोटर्स के माध्यम से मिलेंगे दो व तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन

मशहूर स्लोगन 'चल मेरी लूना' से है कायनेटिक कंपनी की पहचान

आजमगढ़: कायनेटिक ग्रीन, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है, अब आजमगढ़ में भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। इस प्रतिष्ठित कंपनी की पहचान 'चल मेरी लूना' से पूरे देश में बनी हुई है। अब, श्री सिद्धि विनायक मोटर्स के माध्यम से, यह कंपनी आजमगढ़ में भी अपने टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराएगी।
पिछले 52 वर्षों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखने वाली कायनेटिक कंपनी ने आजमगढ़ के लोगों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है। श्री सिद्धि विनायक मोटर्स, जो इस कंपनी के अधिकृत विक्रेता हैं, के माध्यम से टू-व्हीलर के अलावा थ्री-व्हीलर भी विभिन्न मॉडलों में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में यह कंपनी देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है।
इस डीलरशिप के पार्टनर आनंद सिंह व विनायक सर्राफ ने बताया कि मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई के बीच यह इलेक्ट्रिक वाहन लोगों के लिए किफायती साबित होंगे। उनका कहना है कि ये गाड़ियां मात्र दो यूनिट बिजली के खर्च में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं, जिसका प्रति किलोमीटर खर्च केवल 15 पैसे आता है। इससे न केवल लोगों का ईंधन खर्च बचेगा, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
आजमगढ़ के बाईपास स्थित स्टॉपेज भदुली के निकट खोली गई इस डीलरशिप का उद्घाटन श्री पुष्कर लाल सिंघानिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजय चौधरी, संदीप सर्राफ, प्रवीण सिंह, सुभाष मौर्य, अंबिका यादव, अंजित रुंगटा, अनिल रुंगटा, सौरभ डालमिया, बंटी रुंगटा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कायनेटिक ग्रीन की यह पहल न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगी बल्कि लोगों को किफायती और सुविधाजनक परिवहन का एक नया विकल्प भी देगी। अब देखना यह होगा कि आजमगढ़ में यह डीलरशिप लोगों को कितनी पसंद आती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment