.

आजमगढ़: मृतक संघ ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित



मेरे संघर्षो के समय में पत्रकार भाईयों ने अपनी लेखनी से साहस प्रदान किया - लालबिहारी मृतक

आजमगढ़: मृतक संघ जन कल्याण ट्रस्ट और मृतक संघ ने गुरूवार को सिधारी स्थित गरूण होटल के सभागार में मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक दागी ने बताया कि इस दौरान 30 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत मीडिया कर्मियों ने लालबिहारी मृतक के संघर्षो का विस्तार से वर्णन किया और हर संघर्ष को शासन-प्रशासन के मध्य उठाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामअवध यादव ने कहाकि जिले का यह पहला आयोजन है जिसमे किसी संस्था द्वारा चौथे स्तम्भ के साथियों को सम्मानित कर उन्हें सम्मान देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहाकि जब लालबिहारी अपने आप को खसरा-खतौनी में जीवित साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे उस दौरान पत्रकारों ने उनका खुलकर साथ दिया।
अंत में लाल बिहारी मृतक एवं संस्थापक ने समस्त पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहाकि मेरे संघर्षो के समय में मेरे पत्रकार भाईयों ने जिस प्रकार अपनी लेखनी से मेरे साथ और हजारों जीवित मृतकों एवं धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार से पीड़ितों के साथ हुए अन्याय को उजागर कर मुझे साहस प्रदान करने का काम किया, हम उनका आजीवन ऋणी रहूंगा।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक स्व.श्याम लाल कन्नौजिया की धर्मपत्नी सुन्दरी देवी ने सम्मानित सभी को उत्साहवर्धन किया। संचालन कमला सिंह तरकश ने किया।
सम्मानित होने वालो में अम्बुज राय, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, शक्तिशरण पंत, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुबाष सिंह, नर्देश्वर मिश्रा, शाहनवाज अहमद, श्याम नरायन मौर्या, अमित खरवार, अजय सिंह, धीरज वर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प्रवीण सिंह, विशाल यादव, आदि शामिल रहे।
समारोह में शंकर देव दरोगा, राधेश्याम चौरसिया, रिडार्यट लेखपाल कलीम अहमद, शकील अहमद, रामचन्दर, पप्पू, साधू, दिनेश सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment