.

आजमगढ़ : राजपूत सेवा संगठन ने अयोध्या के बनवीरपुर हत्याकांड पर जताया रोष


सीएम को संबोधित 5 सूत्रीय पत्र प्रशासन को सौंपा

सीबीआई जांच, मृतकों के परिजनों को 50 लाख ₹ देने की मांग की

आजमगढ़: अयोध्या के बनवीरपुर में हुए दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित राजपूत सेवा संगठन के जिला इकाई अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में गुरूवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री पांच पत्र जिला-प्रशासन को सौंपा। दोहरे हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ-साथ मृतक के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपए दिये जाने की मांग किया।
राजपूत सेवा संगठन आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने बताया कि अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत बनबीरपुर गांव के दो नव युवकों की थार जीप से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिसमें गांव के ही कुछ अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन कुछ अवांछित, असमाजिक तत्व इस घटना को जातिगत मोड़ देकर समाज की आपसी भाईचारा और सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर दोषी को बचाने में लगे हुए है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी को लेकर आजमगढ़, मऊ आदि जिला इकाईयों केमाध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजा गया है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित पीड़ि़त परिवार को मुआवजा व न्याय की आवाज शासन तक पहुंचाया जा सकें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि सरकार से पांच सूत्री मांगों में हत्याकांड की तय समय में निष्पक्ष सीबीआई जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, दोनों मृतकों के मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रूपए की त्वरित आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, मृतक के बच्चे की नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंधन व दोनों परिवार के परिजनों को समुचित सुरक्षा दिया जाना शामिल है। अगर उपरोक्त मांगों को शीध्र ही पूरा नहीं किया गया तो संगठन सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर .राहुल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, एड. रविप्रताप सिंह, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र सिंह समेदा, उमेश सिंह राठौर, रामजी सिंह, राणा बलवीर सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, कुणाल प्रताप सिंह, डीएन सिंह, आलोक सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह समेंदा, राणा प्रताप सिंह, सत्यनारायण सिंह, अरूण कुमार सिंह, कुलदीप सिंह सूर्यंवशी शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment