डीएम ने विशेष निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देश
कहा, एल०आई०यू० निजी प्रेक्टिस में संलिप्त सरकारी चिकित्सको की गोपनीय जांच करे
आजमगढ़ 20 फरवरी-- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में गठित विशेष निगरानी समिति (राजकीय चिकित्सक निजी प्रेक्टिस निषेध) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला चिकित्सालय, आजमगढ़, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 बेड अतरौलिया/लालगंज/तरवां आजमगढ़, उप पुलिस अधीक्षक, एल०आई०यू० आजमगढ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को निर्देशित किया कि अपने संस्थान में कार्यरत सभी चिकित्सकों से निजी प्रेक्टिस न करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक, एल०आई०यू० आजमगढ़ को जिले में निजी प्रेक्टिस में संलिप्त सरकारी चिकित्सको की गोपनीय तरीके से जांच कराकर जांच रिपार्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी चिकित्सको के विरूद्ध आने वाली निजी प्रेक्टिस की शिकायत की जांच कराकर समिति के समक्ष जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के अंतर्गत सरकारी चिकित्सकों को निजी प्रेक्टिस करने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा शासन के निर्देशानुसार समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में 01 बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, चकपानपुर, आजमगढ, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला चिकित्सालय, आजमगढ़, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 बेड अतरौलिया/लालगंज/तरवां आजमगढ, उप पुलिस अधीक्षक, एल०आई०यू० आजमगढ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment