पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास हुई मुठभेड़, चोरी करके पशुओं का करते थे वध
आजमगढ़ : गुरुवार की सुबह पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीन अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी की देर शाम पवई थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा और अहिरौला थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में कुछ प्रतिबंधित पशुओं को लादा गया है। इस सूचना पर जब पुलिस ने ट्रक रोकने का प्रयास किया तो ट्रक से सोनू यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी बहिरापार थाना पवई कूद कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर सोनू यादव को हिरासत में ले लिया। ट्रक से 21 जिंदा व 4 मृत पशु बरामद हुए है। इस दौरान अन्य पशु तस्कर मौके से भाग गए थे। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी थी कि 20 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि कुछ घंटे पूर्व फरार हुआ पशु तस्कर दिनेश कुमार निषाद बाइक से जौनपुर की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी दिनेश कुमार निषाद के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घायल उपयुक्त दिनेश कुमार पुत्र संजय निषाद निवासी खुटहन जनपद जौनपुर के विरुद्ध जौनपुर में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे आवारा और प्रतिबंधित पशुओं को बेचने के उद्देश्य से पकड़ लिया जाता था। इसके बाद उनका वध करके मांस की भी बिक्री कर दी जाती थी। इससे जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। आरोपी दिनेश कुमार निषाद पर पांच गंभीर आपराधिक मुकदमे जबकि सोनू यादव पर दो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में सत्य प्रकाश पाल, सतीश बिंद और अतुल यादव मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment