.

आजमगढ़: साइबर फ्राड के 50,000 ₹ पीड़ित के खाते में वापस कराया


थाना कप्तानगंज साइबर हेल्प डेस्क ने खाता होल्ड करा वापस कराया रकम

आजमगढ़: दिनांक 20.08.24 को आवेदक आलोक राय पुत्र हरिश्चन्द्र राय सा0 मेहमौनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो ईट भट्टा का व्यवसाय करते है, के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके ईट खरीदने के लिए फोन से काल कर गुगल पे के माध्यम से धोखे से 50000 रूपये अपने खाते में ट्रान्सफर करा कर साइबर फ्राड कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Acc No. 231082400xxxxx है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 50000 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ पुरा 50000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम में कप्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ,
उपनिरीक्षक अमन तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर अर्खित व महिला आरक्षी अंशिका (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment