आजमगढ़: जिले के गोपालपपुर के विधायक नफीस अहमद ने सदन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज-आजमगढ़ मुख्य मार्ग नसीरपुर से अकटहियां होते हुए बिलरियागंज जीयनपुर वाईपास मार्ग का जनहित में चौड़ीकरण अति आवश्यक है। विधायक ने कहा कि बिलरियागंज घनी आबादी वाला कस्बा है। क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही और अव्यवस्थित यातायात के कारण रोज़ाना भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय नागरिकों को असुविधा हो रही है। स्कूली बच्चों को समय पर विद्यालय पहुंचने में परेशानी होती है। मरीजों और एंबुलेंस सेवाओं को जाम के कारण अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ता है। आमजन और व्यापारी वर्ग को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिये इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी में शामिल कर चौड़ीकरण कराना जनहित में बहुत ज़रूरी है। सदन में इस विषय को उठाकर सरकार से इस सड़क के शीघ्र चौड़ीकरण और सुधार कार्य हेतु तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।उत्तर प्रदेश सरकार को बिना भेदभाव के इस महत्वपूर्ण विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए ताकि जनमानस को राहत मिल सके।
Blogger Comment
Facebook Comment