अंबेडकर नगर जिले से सरायमीर जा रहे थे,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
आजमगढ़ : जिले के पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदाईपुर के रहने वाले मोहम्मद रफीक 49 पुत्र मुमताज अपनी पत्नी हसीना 45 और अपने तीन बच्चों के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर अंबेडकर नगर से आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के सहबरी जा रहे थे। जैसे ही पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन पर पहुंचे। इसी बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आयशा 11, आरजू 10, और जैनब 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई भेजा गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए तीनों बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक मोहम्मद रफी घर पर रहकर सिलाई का काम करता था और इसी से अपनी आजीविका चलाता था। वही एक ही परिवार में दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment