.

आजमगढ़: हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा


जय श्री राम के नारों से गूंजा सारा पटवध कौतुक क्षेत्र

आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पटवध कौतुक के प्राचीन शिव मंदिर पर समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा नौ दिवसीय मानस महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से हाथी-घोड़े व ढोल नगाड़े के साथ भक्ति धुन पर नाचते गाते एवं आसपास के गांव से 171कुंवारी लड़कियों व महिलाओं ने मिलकर बहुत ही भव्य कलश यात्रा निकाली। विशेष सहयोग की भूमिका में गांव के वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकरन राय,ग्राम प्रधान सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय उर्फ रमंटू उपाध्याय, मंदिर के पुजारी राजेश दास, सुभाष राय,सूरज प्रकाश राय,सोनू राय व समस्त ग्राम वासीयों के विशेष सहयोग से इस मानस महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया गया है। यह कलश यात्रा शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे मंदिर परिसर से निकलकर पटवध कौतुक, पासवान बस्ती नाई बस्ती होते हुए सरैया बाजार के रास्ते से पुनः 12:30 बजे मंदिर परिसर में वापसी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी से चल कर 1 मार्च को समापन कि दिशा में जाएगा। समापन के दिन बृहद भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञपूजन का कार्यक्रम श्रीकांत पांडे महाराज के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री राम कथा एवं भागवत कथा का अमृत पान होगा। कथावाचक के रूप में वाराणसी से आये पंडित प्रभाकर त्रिपाठी तथा मानस मर्मज्ञ ललित गिरी जी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। इस मानस यज्ञ से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। पूरे क्षेत्रवासियों द्वारा तन मन धन से अपना पूरा समय यज्ञ पूजन में दिया जा रहा है इस समय पूरा क्षेत्र राममय बना हुआ है। इस मौके मुख्य रूप से कृपा शंकर राय, , आनंद प्रकाश राय संजय राय अमित राय, अखिलेश राय, रामबचन राय, रणधीर विश्वकर्मा, इंद्रदेव राय, आदित्य राय, शिवम राय, राजा राय,चंद्रकांत राय उर्फ डब्बू राय, शेंपूल राय ,अभिषेक राय, मान राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment