.

आजमगढ़: बारात में दूल्हे के मामा से रुपए भरा बैग छीन कर भागे बाइक सवार


तरवां थाना क्षेत्र में हुई घटना,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : जिले के तरवां थाना क्षेत्र में सरेआम झपटमारी की घटनाएं हो गई । बाइक सवार युवक ने दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार रुपए भरा बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वाराणसी जिले के शिवदासपुर मंडुवाडीह के रहने वाले दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह रुपयों से भरा बैग लेकर बारात के आगे चल रहे थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठा बाइक सवार युवक ने दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह के हाथों से छीन कर फरार हो गया। इस घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस के साथ आला अधिकारियों को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। हालांकि बाइक सवार लुटेरा फरार हो गया था। पुलिस आस पास के CCTV फुटेज की तलाश में जुट गई है। जिससे घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा सके। इस बारे में एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने से गुरुवार की देर रात दूल्हे शनि प्रकाश सिंह की बारात द्वारपूजा के लिए जा रही थीं। इसी दौरान रूपयों से भरा बैग लेकर वाराणसी से आए मामा ओम प्रकाश सिंह आगे आगे चल रहे थे। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित मामा ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। पीड़ित मामा ने बताया कि बैग में 110000 रुपए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment