पारिवारिक न्यायालय ने रिकवरी वारंट जारी कर पुलिस को दिया था निर्देश
आजमगढ़ : न्यायालय के आदेश पर भी अपनी पत्नी को भरण पोषण का धन न देने वालेपति को पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता करिश्मा पत्नी विवेक सिंह ग्राम जयनगर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ की मूल निवासी है। करिश्मा का विवाह ग्राम जयनगर के विवेक सिंह पुत्र अरविन्द के साथ दिनांक 15 मई सन 2014 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। वर्तमान में पति का परिवार गंगोत्रीनगर परानापुर थाना सिधारी आजमगढ़ में निजी मकान में रहता है। पीड़िता का आरोप है वह ससुराल के उत्पीड़न से तंग हो गई थीं ससुराल वालों ने 20 नवंबर सन 2019 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर पीड़िता ने न्यायालय में भरण पोषण व दहेज से सम्बन्धित मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया न्यायालय द्वारा भरण पोषण मुकदमें में मु० 3500/- रूपये प्रति माह विपक्षीमण को देने का आदेश दिया किंतु पति की तरफ से कोई धन राशि नहीं दी गई। जिस पर न्यायालय ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पेश करने को सिधारी थाना पुलिस को निर्देशित किया था। जिस पर सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि लखनऊ में हजरतगंज स्थित कालिका हाउस रेस्टोरेंट के संचालक विवेक सिंह को गिरफ्तार किया और न्यायायल के समक्ष पेश किया।
Blogger Comment
Facebook Comment