.

आजमगढ़: जिले का इतिहास व महापुरुषों से जुड़ी जानकारियां संरक्षित हों - विजय यादव


राष्ट्रीय एकीकरण के संबंध में आज के विद्यार्थियों को जानकारी दी जाए - आलम बदी

जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई

आजमगढ़ 10 फरवरी-- जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण योजना के अंतर्गत जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष विजय यादव ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण/जिला एकीकरण की बैठकों से स्वतंत्रता संग्राम/ स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इतिहास को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कोई न कोई इतिहास जरूर बनाता है। अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, धर्म निरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा सांप्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को निरंतर कायम रखने के लिए इस प्रकार की बैठक आयोजित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत काश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न धर्म, सभ्यताओं, विचार एवं संस्कृति का देश है, यहां सभी लोग आपस में भाईचारे की भावना एवं एकता के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा भारत घूम लिया जाए, तो पूरी दुनिया घूमने के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि समिति एक ऐसा प्रस्ताव सभी जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श से तैयार करें, जिससे एक म्यूजियम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि म्यूजियम में जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों से संबंधित जानकारी को संरक्षित किया जाए। वहीं,
विधायक आलमबदी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण समिति द्वारा संपन्न कराए जाने वाले कार्यक्रम तैयार किया जायें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जनपद की महान विभूतियों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जन्म दिवस मनाने की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के संबंध में आज के युवाओं/छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल/कॉलेज में राष्ट्रीय एकीकरण के कार्य कराये जाएं। उन्होंने कहा कि सबका आदर करना ही सबसे बड़ी इबादत है।
बैठक में परियोजना अधिकारी रिचा सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कन्हैयालाल , अनीश, जयप्रकाश नारायण, उमेर नकवी, रविंद्र नाथ राय तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रघुनारायण पांडे (प्रेमी जी) ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment