.

आजमगढ़: जिला अस्पताल में एक्स-रे लेने गए युवक को सुरक्षा गार्डों ने पीटा


सुरक्षा गार्डो की बदसलूकी से अस्पताल आने से कतरा रहे मरीजों के स्वजन

पीड़ित युवक ने कोतवाली में दी तहरीर,जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़: मंडलीय जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्डो की दबंगई चरम पर है, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए गार्ड आए दिन मरीज के स्वजन से अभद्रता कर रहे है। हद तो तब हो गई जब गुरूवार को एक्स-रे की जांच रिपोर्ट लेने जा रहे स्वजन को सुरक्षा गार्ड ने दलाल बता कर बंद कमरे में जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक ने सुरक्षा गार्ड पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजपालपुर गांव निवासी शैलेश कुमार यादव ने आरोप लगया कि सुबह जब वह अपने मरीज का एक्स-रे रिपोर्ट लेने के लिए कमरा नंबर 22 में जा रहा था। तभी से कुछ सुरक्षा गार्ड उसका पीछा करने लगे। वापस लौटते समय सुरक्षा गार्ड उसे दलाल बताकर एक कमरे में ले गए। बंद कमरे में सभी मिलकर उसे लात-घूसों से मारने पीटने लगे। मारपीट के दौरान शैलेश कुमार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो तब जाकर बाहर निकलकर अपनी जान बचा पाया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्डो द्वारा दोबारा अस्पताल में दिखाई ना देने की धमकी देते हुए उसका गला दबाकर सादे कागज पर कुछ लिखवाना चाह रहे थे। लेकिन उसने कुछ भी लिखने से इंकार कर दिया। शहर कोतवाल शशि मौलि पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं प्रमुख अधीक्षक मंडलीय जिला अस्पताल डा. दिनेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह की कोई घटना हमारे संज्ञान में नही है, अगर सुरक्षा गार्ड द्वारा कोई इस तरह की घटना हुई है तो पीड़ित को हमसे मिलना चाहिए। शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment